मंगेतर का हाथ थाम आउटिंग पर निकलीं मेगन फाॅक्स, कट आउट ड्रेस में हसीना का दिखा स्टनिंग लुक
Tuesday, Dec 26, 2023-03:03 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड मेगन फाॅक्स को अक्सर मंगेतर मशीन गन केली संग आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया जाता है। बीती रात मेगन फॉक्स मशीन गन केली के साथ आउटिंग पर निकलीं। इस दौरान मेगन व्हाइट कटआउट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं।
इस ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट लाॅन्ग कोट पेयर किया था। मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
वहीं मशीन गन केली ब्लैक टी-शर्ट, कोट और जींस में हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।