केविन कॉस्टनर के स्टार-स्टडेड चैरिटी इवेंट में स्पॉट हुए मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी, सामने आई तस्वीरें

Sunday, Sep 21, 2025-05:54 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी ने शनिवार को सांताबारबरा में हुए प्रसिद्ध एक्टर केविन कॉस्टनर के स्टार-स्टडेड चैरिटी इवेंट में एक साथ सरप्राइज एंट्री की, जहां सब उन्हें देखते रह गए। 44 वर्षीय "सूट्स" एक्ट्रेस मेघन  इवेंट में अपने पति के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 PunjabKesari


इस अवसर पर मेघन ने स्लीवलेस डार्क नेवी ड्रेस पहनी, जिसे उन्होंने स्टाइलिश पंप्स के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

 

उन्होंने ब्राउन बाल साइड पार्टिंग के साथ खुले छोड़े, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे थे।

PunjabKesari

 

वहीं, प्रिंस हैरी ने ब्लैक बटन-अप शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउज़र्स और ऊपर ब्लेज़र पहना था, जिससे उनका लुक कैज़ुअली स्टाइलिश नजर आ रहा था।

PunjabKesari

 

इस तरह मेघन और हैरी की यह जोड़ी चैरिटी इवेंट में बेहद आकर्षक और स्टाइलिश नजर आई और साथ ही उन्होंने सामाजिक कारण के लिए भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News