हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस के ब्रांड एम्बेसडर बने मिलिंद सोमन, बोले- मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं
Wednesday, Aug 28, 2024-04:04 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. भारत के प्रमुख ब्रेड ब्रैंड्स में से एक, हार्वेस्ट गोल्ड ने हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 की घोषणा कर दी है। बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर-मॉडल और फिटनेस प्रेमी मिलिंद सोमन को हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। यह रेस का 9वां संस्करण है, जिसका आयोजन 29 सितंबर, 2024 को साइबर सिटी गुरुग्राम में होगा।
हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल का ब्रांड एम्बेसडर बनने पर मिलिंद सोमन ने अपनी खुशी जाहिर कर कहा, मैं हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैंने दुनियाभर में कई मैराथन दौड़े हैं, लेकिन इस ब्रैंड के साथ जुड़ने का सबसे खास अनुभव यह है कि यह न सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य पर ध्यान देता है, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी काम करता है। मैं आप सभी को 29 सितंबर को मेरे साथ इस मैराथन की शुरुआत करने के लिए आमंत्रित करता हूं, जिससे हम सब मिलकर बदलाव ला सकें।
बता दें, हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 एक मैराथन है, जिसकी तीन कैटेगरीज होंगी- 3 कि.मी., 5 कि.मी. और 10 कि.मी.। साथ ही एक वॉकाथॉन होगा, जिसमें सभी उम्र के लोग भाग ले सकेंगे। सेहत और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिये अपने ब्रैंड की प्रतिबद्धता के अनुसार, हार्वेस्ट गोल्ड हर रजिस्ट्रेशन पर 20 ब्रेड दान कर एक परोपकारी योगदान का संकल्प भी ले रहा है।