बेटी को गोद लेने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं मिली बॉबी, पति जेक संग शेयर किया खूबसूरत मोमेंट
Friday, Aug 22, 2025-05:36 PM (IST)

न्यू यॉर्क. ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की फेमस एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने हाल ही में एक बड़ा और प्यारा सरप्राइज अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह और उनके पति जेक बॉन्जियोवी ने एक प्यारी सी बच्ची को गोद लिया है। इस बात की घोषणा के बाद अब मिली बॉबी ब्राउन को पहली बार अपनी बेटी के साथ देखा गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
21 साल की एक्ट्रेस को इस दौरान अपने पति जेक बॉन्जियोवी के साथ ईस्ट हैम्पटन, न्यू यॉर्क में देखा गया, जहां यह कपल नए पैरेंटहुड के सफर का आनंद लेता नजर आया।
इस दौरान मिली ने व्हाइट पैंट के साथ पिंक कलर की कैज़ुअल स्वेटशर्ट पहनी, जिस पर बड़े अक्षरों में "Mother" लिखा हुआ था। न्यू मॉम नो मेकअप लुक में काफी कूल लगीं। दोनों एक बेबी स्ट्रॉलर के साथ नजर आए, जिसमें उनकी बेटी थी।
यह कपल कूल अंदाज में कॉफी लेते हुए देखा गया।
बता दें, इस कपल ने अपनी बेटी के आगमन की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक प्यारे से पोस्ट के जरिए की थी। पोस्ट में लिखा गया: "इस गर्मी, हमने अपनी प्यारी बच्ची का स्वागत गोद लेने के जरिए किया।" इस घोषणा के साथ उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसने फैंस और सेलेब्स के दिलों को छू लिया था।