पापा बने Land of Bad फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लिया, पत्नी जराह ने दिया बेटी को जन्म

Tuesday, Feb 04, 2025-10:23 AM (IST)

लंदन: मनोरंजन जगत में साल 2025 कई स्टार्स कपल्स के घर खुशियां लेकर आ रहा है। इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजेगी। वहीं कुछ स्टार्स के आंगन में किलकारी गूंज उठी है। अब इस लिस्ट में Land of Bad और Madtown फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लियाका नाम जुड़ गया है। एक्टर की मॉडल वाइफ राह मारियानो ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।   कपल ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग में अपना घर खो दिया था।

PunjabKesari

मगर अब कपल की लाइफ में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी डाली है। 47 साल के एक्टर और उनकी वाइफ जराह 41 साल की है पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलो की वाइफ जराह ने 23 जनवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपल ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें सिर्फ उनके बेबी के पैर नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jarah Mariano (@jarahm)

मिलो वेंटिमिग्लिया ने 1 फरवरी को जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का नाम भी रिवील किया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम के’आला कोरल वेंटिमिग्लिया रखा है। एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'बेघर, कभी बेघर नहीं। के’आला कोरल वेंटिमिग्लिया 1.23.25 का स्वागत है।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News