फिल्म ''मित्रों'' का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेहद ही मजेदार है जैकी-कृतिका की कैमिस्ट्री

Thursday, Aug 16, 2018-02:34 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी की अपकमिंग फिल्म 'मित्रों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में जैकी को एक मिडिल क्लास परिवार का दिखाया गया है जो जिंदगी को कभी भी सीरियसली नहीं लेता। हर काम को कल पर टालता रहता है।जबकि कृतिका एक MBA की हुई लड़की है जो कि नौकरी की बजाय अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है। फिल्म में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा के अलावा नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। मित्रों फिल्म 14 सिंतबर को रिलीज होगी।

 


बता दें कि जैकी भगनानी को साल 2015 में आखिरी बार फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ में देखा गया था। तकरीबन 2 सालों बाद जैकी एक बार फिर से एक नई फिल्म लेकर सामने आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है 'मित्रों' जिसमें उनके अपोजिट टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा कृतिका कामरा नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से कृतिका बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News