बिखरी जुल्फें और कजरारी आंखें..मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी का स्टनिंग फोटोशूट, ब्लैक ड्रेस और गोल्डन जूलरी में दिखा क्लासी लुक

Friday, Feb 28, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति व एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फैंस को मां बनने की गुड न्यूज दी, जिसके बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, इस गुड न्यूज की घोषणा से पहले मॉम-टू-बी कियारा ने गुरुवार रात मुंबई में एक इवेंट अटेंड किया, जहां वह अपने ग्लैमरस लुक का जलवा बिखरेती नजर आईं। इस लुक की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
 SaveClip


लुक की बात करें तो इस दौरान कियारा आडवाणी बेलेनसियागा का ब्लैक आउटफिट पहने बेहद स्टनिंग दिखीं।

SaveClip

गोल्डन जूलरी के साथ अपनी ड्रेस को कियारा ने क्लासी टच दिया। वह गले में गोल्डन पेंडेंट और कानों में ईयररिंग्स पहने नजर आईं।

SaveClip

कजरारी आंखें, न्यूड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ कियारा ने अपना लुक कंपलीट किया और साथ ही हाई हील्स पेयर कीं।

SaveClip


अपने इस लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए कियारा कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आईं। कई तस्वीरों में वह खुद का मेकअप भी करती दिखीं।
 SaveClip


बता दें कि कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा संग राजस्थान के जैसलमेर में शादी रचाई थी। परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों की वेडिंग धूमधाम से हुई थी। वहीं, अब शादी के 2 साल बाद ये कपल मम्मी-पापा बनने जा रहा है।

SaveClip


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News