मां और बेटों संग लाॅस एंजेलिस में स्पाॅट हुईं प्रेग्नेंट रिहाना, यूनिक मैटरनिटी स्टाइल से खींचा सबका ध्यान

Tuesday, Aug 26, 2025-03:43 PM (IST)

लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। प्रेग्नेंसी में रिहाना एक से बढ़ एक लुक्स से लोगों का दिल जीत रही हैं। अब एक बार फिर  मॉम-टू-बी रिहाना ने लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश अंदाज़ में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। लॉस एंजेलिस में अपनी यूनिक मैटरनिटी स्टाइल दिखातीं इस बिलियनेयर ब्यूटी के साथ उनकी 56 की माँ मोनिका और उनके दोनों बेटे — RZA (3 साल) और Riot (2 साल) भी मौजूद थे।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो 37 साल की ग्लैम डिवा जो अपने बॉयफ्रेंड एएसएपी रॉकी के साथ तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं ने अपनी यूनिक मैटरनिटी स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। 

PunjabKesari

उन्होंने बॉडी-हगिंग ग्राफिक प्रिंटेड सफेद लॉन्ग-स्लीव शर्ट पहनी थी, जिसकी हेमलाइन उनके बेबी बंप के ठीक ऊपर तक थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक-एंड-व्हाइट वर्टिकल स्ट्राइप्ड वाइड-लेग पैंट्स कैरी कीं।

PunjabKesari


फ़ैशन क्वीन रिहाना ने अपने लुक को FENTY x PUMA Cat Cleat Jelly सफेद सैंडल्स के साथ और भी खास बनाया जिनमें उनका परफ़ेक्ट व्हाइट पेडीक्योर साफ़ झलक रहा था।

PunjabKesari

 

अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रीन स्नेकस्किन बैग शोल्डर पर कैरी किया।गोल्ड एक्सेसरीज़ से उन्होंने ग्लैमर ऐड किया जिसमें मैचिंग नेकलेस और ब्रेसलेट शामिल थे।रिहाना का चेहरा उनके ही ब्रांड Fenty Beauty के ग्लोइंग मेकअप प्रोडक्ट्स से निखरा हुआ दिखा। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News