राधा बन फिर मोनालिसा ने जीता लोगों का दिल, ''एक राधा एक मीरा'' गाने पर वायरल हुई नई रील
Saturday, Mar 08, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई: महाकुंभ से वायरल हुई माला बेतने वाली मोनालिसा भोसले आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हुई मोनालिसा अब बड़े शोज और इवेंट्स में नज़र आ रही है। इतना ही नहीं मोनालिसा को एक फिल्म भी ऑफर हुई है। इन दिनों मोनालिसा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी रील्स भी शेयर कर रही हैं जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और बी तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में उनकी एक नई रील वायरल हो रही है जिसमें वो राधा की तरह बनकर एक राधा एक मीरा गाने पर परफॉर्म कर रही हैं।
बता दें कि 'एक राधा एक मीरा' गीत साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' का है जिसे राज कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में राजीव कपूर, मंदाकनी और रजा मुराद जैसे दमदार एक्टर्स ने मुख्स भूमिका निभाई थी।