किशोर कुमार के गाने पर मोनालिसा ने बनाई जबरदस्त Reel, वायरल हुआ वीडियो

Thursday, Mar 20, 2025-03:31 PM (IST)

मुंबई: प्रयागराज में महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं।उनके ढेरों फैंस हैं और लोग हर रोज़ सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं। हाल ही में मोनालिसा ने इंस्टा पर वीडियोज शेयर की। वीडियो में 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mona lisa ❤️❤️❤️ (@mona_lisa_0007)

 

मोनालिसा ये वादा रहा गाने पर लिप्सिंग किया है। वी़डियो में वो सफेद शर्ट पहने और गले में मोतियों की माला दिख रही हैं। वह गालों पर होली के रंगों को लगाए, आंखों में चश्मा पहने हुए एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नज़र आ रही है। वायरल गर्ल अक्सर पुराने गानों पर ही रील बनाया करती हैं,जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News