इधर Reel बनाने में बिजी हुईं मां,उधर हाईवे की तरफ बढ़ रही थी बच्ची
Tuesday, Dec 10, 2024-06:12 PM (IST)
मुंबई: आजकल लोगों पर रील बनाने का ऐसा 'भूत' सवार है जिसके चक्कर में कई बार लोग खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों को भी जोखिम में डाल देते हैं। इंटरनेट पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग खतरों के खिलाड़ी बनते हुए जानलेवा स्टंट करते नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी।वायरल हो रहे इस वीडियो में रील के नशे में चूर इस महिला की हरकत देखने के बाद लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इस वीडियो ने पेरेंटिंग को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक मां अपने फोन में रील बनाने में व्यस्त नजर आती है जबकि उसकी छोटी बेटी घर के पास सड़क की ओर बढ़ती हुई दिखती है। स्थिति खतरनाक होती लेकिन तभी मां का बड़ा बेटा तेजी से आता है और इशारे से मां को बताता है कि छोटी बहन सड़क की तरफ जा रही है। यह घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।