बाइक में हुई ऐसी टक्कर, फंसकर चकरी की तरह लगी घूमने, देखकर घूमा लोगों का सिर, बोले- सैयारा का साइड इफेक्ट है

Saturday, Aug 23, 2025-02:47 PM (IST)

मुंबई: चलती सड़क पर एक्सीडेंट तो बहुत देखें होंगे लेकिन ऐसा एक्सीडेंट शायद ही आपने कभी अपनी जिंदगी में देखा हो। यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि दो वाहनों के बीच 'प्यार का रिश्ता' सरीखा लग रहा है यह हम नहीं बल्कि एक्सीडेंट के इस वायरल वीडियो पर लोग कह रहे हैं। जहां सड़क हादसे लोगों की जान ले लेते हैं वहां इस एक्सीडेंट ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। दो बाइक के बीच सड़क पर ऐसी टक्कर एक ऐसे चक्कर में फंस गई कि देखने वालों का भी सिर घूम गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jaipurkajalwa (@jaipurkajalwa)

वीडियो में बीच सड़क दो बाइक की टक्कर के बाद दोनों वाहन एक-दूजे से ऐसे पकड़ बना लेते हैं कि छूटने का नाम ही नहीं लेते हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि दोनों गाड़ियां एक-दूजे से लिपटी इतनी तेजी से सड़क पर चक्कर खा रही हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इन गाड़ियों की वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया और लोग इस मजेदार नजारे का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'सैयारा मूवी साइड इफेक्ट।' 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News