'उस आदमी ने मेरा चेहरा पकड़ा और मुंह से मुंह लगा..मौनी रॉय ने अपने साथ हुई झकझोर देने वाली घटना का किया खुलासा
Friday, Nov 07, 2025-05:42 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस मौनी रॉय यूं तो अक्सर अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार वह अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में मौने ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया था।

दरअसल, हाल ही में मौनी रॉय ने 'स्पाइस इट अप विद अपूर्वा मखीजा' के साथ अपने साथ हुई भयानक घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह एक ऑफिस में नैरेशन सेशन के लिए गई थीं, जहां कई लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'मैं 21-22 साल की थी। एक सीन था, जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है, बेहोश हो जाती है और हीरो उसे होश में लाने के लिए मुंह से सांस देता है।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उस आदमी ने सचमुच मेरा चेहरा पकड़ा और मुझे मुंह से मुंह के जरिए सांस लेते हुए दिखाया। उस एक पल के लिए, मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैं कांपने लगी और नीचे भागी। यह बात मुझे काफी देर तक सदमा पहुंचाती रही।' हालांकि, मौनी रॉय ने इस आदमी का नाम नहीं बताया।
काम की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही डेविड धवन की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। वहीं, आखिरी बार मौनी को 'द भूतनी' में देखा गया था।
