'मिस्टर इंडिया' की छोटी टीना अब दिखने लगीं ऐसी

Saturday, May 27, 2017-04:18 PM (IST)

मुंबई: अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को 30 साल पूरे हो चुके हैं। 1987 में रिलीज हुई इस फिल्म में आफताब शिवदसानी तक सभी के कैरेक्टर ने लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी। फिल्म में सबसे करीब किरदार रहा  चाइल्ड 'टीना' का। जिसकी बंब ब्लास्ट में मौत हो जाती है। टीना के कैरेक्टर को फिल्म में हुजान खोदैजी ने प्ले किया था। हुजान अब 36 साल की हैं और दो बेटियों की मम्मी हैं। जिस दौरान उन्होंने ये रोल प्ले किया था वो लगभग 6 साल की थीं।

PunjabKesari

बता दें हुजान इन दिनों एक विज्ञापन कंपनी में बतौर एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं।

PunjabKesari

 फिल्म में काम करने को लेकर हुजान बताती हैं, "कास्टिंग डायरेक्टर मेरे पापा के दोस्त थे। मैं ऑडिशन के लिए गई और मेरा सिलेक्शन हो गया था।" फिल्म की शूटिंग के बाद हुजान मद्रास चली गई थीं। बाद में उन्होंने कई ऐड शूट किए हैं। लेकिन वो फिल्मों में नहीं आईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News