''सन ऑफ सरदार 2'' के लिए मृणाल ने सीखा ढोल, BTS वीडियो शेयर कर बढ़ाया फैंस का उत्साह
Tuesday, Jul 29, 2025-03:47 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ की तारीख करीब आ रही है, मृणाल इसे लेकर उत्साह बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में ढोल सीखते का अपना एक बीटीएस (Behind The Scenes) वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
हाल ही में मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सन ऑफ सरदार 2 के लिए ढोल बजाना सीखती नजर आ रही हैं। उनका अंदाज़ और एनर्जी इस वीडियो में फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:इस प्रक्रिया का पूरा आनंद लेने में एक अलग ही खुशी है। यह मुझे ज़मीन से जोड़े रखता है। मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है और सच कहूं तो, मुझे नहीं पता कि इसके बिना मैं क्या होती।
सन ऑफ़ सरदार 2 के लिए ढोल सीखना उन पलों में से एक था... थका देने वाला, रोमांचक और बहुत ही ख़ास। बस इसके लिए बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। यह सबके चेहरों पर मुस्कान लाने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है। मैं आप सभी को राबिया और पूरे पागल परिवार को और देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।
@mangalkalyan और उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोगों के बिना नहीं हो पता ये। आप सभी बहुत धैर्यवान और दयालु रहे हैं।
फैंस और को-स्टार्स की प्रतिक्रियाएं
मृणाल का यह वीडियो देख फैंस ने उनकी मेहनत, ऊर्जा और समर्पण की खूब तारीफ करते नजर आए।
वहीं, फिल्म की बात करें तो सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन स्टारर यह फिल्म 2012 की सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इसमें अजय एक बार फिर अपने चहेते किरदार जसविंदर 'जस्सी' सिंह रंधावा के रूप में लौट रहे हैं। अजय के अलावा इसमें मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, रवि किशन और डेब्यू कर रहीं रोशनी वालिया नजर आएंगी। फिल्म 1 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हो रही है।