साई राजेश की आगामी फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा को मिली 13,000 से अधिक एंट्रीज!

Wednesday, Dec 11, 2024-04:32 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुकेश छाबड़ा की साई राजेश द्वारा निर्देशित आगामी हिंदी फिल्म के लिए नए महिला लीड की राष्ट्रीय स्तर पर खोज ने पूरे देश से 13,000 से अधिक एंट्रीज के साथ जोरदार प्रतिक्रिया प्राप्त की है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साई राजेश की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को अल्लू अरविंद, एसकेएन और मधु मंटेना जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी होगी और उभरती हुई महिला कलाकारों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी।

हाल ही में, फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने एक वीडियो के जरिए बताया कि वे 18 से 23 वर्ष की उम्र के बीच की नई प्रतिभाओं की तलाश कर रहे हैं, जो देश के किसी भी कोने से आवेदन कर सकती हैं। इसमें स्किन टोन और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि कोई बाधा नहीं है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by MCCC (@mukeshchhabracc)

यह अनोखा और नई सोच वाला कास्टिंग प्रयास देशभर के उभरते कलाकारों के बीच एक बड़ी हलचल बन चुका है। 13,000 से अधिक आवेदन इस बात का प्रमाण हैं कि यह फिल्म प्रोजेक्ट न केवल नई प्रतिभाओं को मौका दे रहा है, बल्कि इंडस्ट्री में एक नई दिशा भी दिखा रहा है।

निर्देशक साई राजेश और प्रोड्यूसर्स ने इस किरदार के लिए सही प्रतिभा खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह उनकी रचनात्मकता और विविधता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

फिल्म की महिला लीड का खुलासा फिल्म की यात्रा का एक बहुप्रतीक्षित पल होगा। यह नया चेहरा न केवल बॉलीवुड में एक नई पहचान स्थापित करेगा, बल्कि मुख्यधारा के सिनेमा में प्रदर्शन के मायने बदलने की क्षमता भी रखता है।

फिल्म की इस अनोखी कास्टिंग प्रक्रिया ने पहले ही दर्शकों और आलोचकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। अब हर किसी को बेसब्री से इंतजार है कि कौन सी नई प्रतिभा इस भूमिका के लिए चुनी जाएगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News