Akshay Kumar की फिल्मों का चल रहा है फ्लॉप ट्रेंड, Mukesh Khanna ने दी अहम सलाह!
Wednesday, Dec 18, 2024-06:52 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में 'शक्तिमान' के किरदार से मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कई बार अपनी बातों से ध्यान खींचा है, खासकर अपनी यू-ट्यूब चैनल पर और पब्लिक इवेंट्स में। इस बार मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बारे में कुछ अहम बातें की हैं।
अक्षय कुमार के करियर पर मुकेश खन्ना का कमेंट
हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के करियर और उनकी फिल्मों पर बात की। उन्होंने अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर खुलकर अपनी राय दी। मुकेश खन्ना ने कहा कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक्टर के रूप में अच्छा काम नहीं किया था। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने खुद इस बात को माना था कि फिल्म में किरदार के गेटअप और तैयारी में कमी थी। मुकेश ने कहा, 'फिल्म में आप उम्मीद कर रहे थे कि पृथ्वीराज चौहान दिखेंगे, लेकिन अक्षय ही नजर आ रहे थे।'
अक्षय के साथ काम करने का अनुभव
मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है और उन्हें अक्षय की काबिलियत पर पूरा विश्वास है। मुकेश ने कहा, 'मैंने अक्षय के साथ छह फिल्में की हैं और उनका मेहनत करने का तरीका बहुत अच्छा है।' मुकेश ने यह भी बताया कि एक बार उन्होंने अक्षय को एक फिल्म का ऑफर दिया था और वो फिल्म खुद बनाना चाहते थे। हालांकि, अक्षय ने उस फिल्म को करने से मना कर दिया था। मुकेश ने यह भी बताया कि जब वह अक्षय से मिले थे, तो अक्षय ने कहा कि 'उनकी किस्मत फिलहाल सही नहीं चल रही है', लेकिन मुकेश का कहना था कि अक्षय सही फिल्में चुन रहे हैं और उनके अच्छे दिन जरूर आएंगे।
मुकेश खन्ना की अक्षय को सलाह
मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार को एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि अक्षय की फिल्में अब पहले जैसी नहीं चल पा रही हैं, क्योंकि उनकी इमेज हमेशा एक्शन और मारधाड़ वाले किरदारों की बनी हुई है। मुकेश ने सलाह दी, 'तुम्हें उन किरदारों को निभाना चाहिए जिसमें तुम्हारे अंदर का फाइटर बाहर आ सके, ताकि ऑडियंस को लगे कि तुम एक सशक्त किरदार निभा रहे हो।'
अक्षय की उम्मीदें
हालांकि अक्षय कुमार की हालिया कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन 2025 में उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं, जिनसे उनके फैंस को उम्मीद है कि वह अपनी फ्लॉप स्ट्रीक तोड़ सकेंगे। अक्षय की फिल्मों में 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5', और 'जौली एलएलबी 3' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि अक्षय का करियर एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा।