Bollywood Top News:  ''सन ऑफ सरदार'' फेम मुकुल देव का निधन, ''हेरा फेरी 3'' से ऑफिशियली बाहर हुए ''बाबू भैया'',

Saturday, May 24, 2025-02:52 PM (IST)


मुंबई: मनोरंजन जगत से आज दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई। खबर है कि 'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया। इसके अलावा 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल का पत्ता कट गया। परेश रावल प्रोडक्शन हाउस से साइनिंग अमाउंट के तौर पर जितना पैसा लिया था सब वापस कर दिया और वो भी ब्याज लगाकर। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

 

फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम: फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन,55 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए फेमस एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में थे। 54 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। 

 

 

Confirmed! 'हेरा फेरी 3' से ऑफिशियली बाहर हुए 'बाबू भैया', 15% के ब्याज के साथ लौटाए 11 लाख!

 

 पिछले हफ्ते  'हेरा फेरी 3' को लेकर पिछले हफ्ते एक दिल तोड़ने वाली खबर आई कि परेश रावल अब बाबू भईया के रोल में नहीं दिखेंगे।परेश रावल नेखुद इस बात की पुष्टि भी की थी। इसके बाद विवाद बढ़ा और फिल्म बनाने वाले अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा कर कर दिया। अक्षय कुमार की लीगल टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया भी गया। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी बात पता चली है कि परेश रावल प्रोडक्शन हाउस से साइनिंग अमाउंट के तौर पर जितना पैसा लिया था सब वापस कर दिया और वो भी ब्याज लगाकर।

 

'देवों के देव महादेव' के 'शिव' का रियल लाइफ 'पार्वती' संग टूटा रिश्ता! 

 

टीवी के 'महादेव' यानि एक्टर मोहित रैना इस समय अपनी  पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर आ रही हैं कि मोहित और उनकी वाइफ अदिति चंद्रा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं हैं। मोहित और अदिति का रिश्ता इस वक्त मुश्किल के दौर से गुजर रहा है। 

 

Charlie फेम एक्टर का निधन, हार्ट अटैक ने ली Radhakrishnan Chakyat की जान

 

मनोरजंन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि जाने माने एक्टर और फोटोग्राफर का निधन हो गया है। मशहूर फोटोग्राफर और फिल्म 'चार्ली' के एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत ने 53 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

 

दीपिका कक्कड़ की सर्जरी टली : हाॅस्पिटल से घर लौटी ट्यूमर से जूझ रहीं एक्ट्रेस

 

 टीवी  एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया है जिसे लेकर फैंस और परिवार दोनों ही काफी परेशान हैं।शोएब इब्राहिम लगातार सोशल मीडिया और व्लॉग्स के जरिए दीपिका की सेहत से जुड़ी हर अपडेट शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राहत भरी खबर दी है कि दीपिका को हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और फिलहाल वह घर पर हैं।

 

जयपुर में इस एक्टर संग सगाई करने वाली हैं 22 साल की Reem Sheikh !

 

 टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रीम शेख इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बी-टाउन के गलियारों में खबरें हैं कि 22 की रीम शेख जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने वाली है। खबर है कि वह जल्द ही जयपुर में सगाई कर सकती हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News