'नागिन 3' में दिखेगा जबरदस्त ट्विस्ट, बेला की होगी विष से ही भयंकर लड़ाई

Monday, Aug 20, 2018-04:03 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'नागिन 3' को इन दिनों काफी अच्छी टीआरपी मिल रही है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दोनों नागिनें अापस में लड़ती दिखेंगी। दरअसल, जब विष को माहिर के जिंदा होने का पता चलता है तो वह काफी गुस्से में होती है और फिर बेला और विष की तगड़ी बहस हो जाती है। आने वाले एपिसोड में हम विष और बेला को माहिर की जान के लिए लड़ते हुए देखने वाले है।

 

@pearlvpuri @surbhijyoti @anitahassanandani ❤ • • • • • • • • #pearlvpuri #pvp #surbhijyoti #colorstv #nagin #tvserial #actor #best #tvshow #naagin #abeer #nagin3 #naagin3 #bestactor #behir #bela #vish #anitahassanandani #pvpians #pearlians #artist  #handsome #charming #cute #dashing #mahir • • • ❌❌ Don't Repost ❌❌

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpurislays) on

 

बेला जहां माहिर के साथ पार्टी में है वहीं विष भी बेला का भेस लेकर आ जाती है। विष बेला की कमजोरी को जान कर माहिर को मारने का जिम्मा उठा लेती है। इसके बाद बेला माहिर को बचाने के लिए विष से कड़ी लड़ाई लड़ने वाली है।

 

A post shared by NAAGIN (@naagin_4) on

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News