नागार्जुन ने की बहू शोभिता धुलिपाला की तारीफ, कहा- वो काफी अच्छी और प्यारी लड़की

Sunday, Dec 29, 2024-12:54 PM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने इसी महीने 4 दिसंबर को गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाई है। शादी के बाद कपल की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुई थी। नागा के पिता नागार्जुन ने परिवार में बहू का दिल खोलकर स्वागत किया था और उनकी वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब हाल ही में उन्होंने बहू शोभिता को लेकर बात की और उनकी तारीफ भी करते नजर आए।
 
 
नागार्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो शोभिता को काफी समय से जानते हैं। एक्टर ने कहा, मैं शोभिता को जब से जानता हूं तब चैतन्य उससे मिला भी नहीं था। वो काफी अच्छी लड़की और प्यारी लड़की है। मुझे उसमें सबसे अच्छी चीज लगती है कि वो जिंदगी अपने हिसाब से जीती है।

शोभिता के काम की तारीफ करते हुए नागार्जुन ने कहा- उसने जितनी भी फिल्मों में अब तक काम किया है वो अपनी समझ से किया है। शोभिता चाहती तो काफी फिल्में कर सकती थी लेकिन वो वही करती है जो उसको अच्छा लगता है।

 

नागा के पिता ने आगे कहा- वो दोनों साथ में काफी खुश हैं। उनका रिलेशनशिप काफी अच्छा है। मैं दोनों के लिए काफी खुश हूं, सबसे ज्यादा चैतन्य के लिए।

 

बता दें, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई थी। कपल की शादी में परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। शोभिता से शादी करने से पहले नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी, लेकिन चार साल बाद ही कपल का तलाक हो गया था।ट


  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News