'तुम पर गर्व है बेटा.. 'तंडेल' में नागा चैतन्य ने जीता दर्शकों का दिल तो खुश हुए पिता नागार्जुन, खास पोस्ट में व्यक्त की भावनाएं

Monday, Feb 10, 2025-11:03 AM (IST)

मुंबई. नागा चैतन्य और साई पल्लवी इन दिनों हालिया रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'तंडेल' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने बेटे पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। बेटे की फिल्म से खुश नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। 

 

आखिरकार 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर आ गई, दर्शकों का प्यार भी मिला। चंदू मोंडेती द्वारा लिखित और निर्देशित और देवी श्री प्रसाद द्वारा एक भावपूर्ण साउंडट्रैक के साथ फिल्म ने पहले ही अपनी भावनात्मक रूप से भरी कहानी और मनोरंजक प्रदर्शनों से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 

 

नागार्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर 'तंडेल' के आधिकारिक पोस्टर के साथ नागा चैतन्य को गले लगाते हुए अपनी एक मार्मिक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'प्रिय नागा चैतन्य, मुझे तुम पर गर्व है बेटा। मैंने तुम्हें सीमाओं को लांघते, चुनौतियों का सामना करते और इस कला को अपना दिल देते देखा है। तंडेल सिर्फ एक और फिल्म नहीं है - यह तुम्हारे अथक जुनून, बड़े सपने देखने की हिम्मत और तुम्हारी कड़ी मेहनत का सबूत है।'


इसके साथ ही नागार्जुन ने चैतन्य के फैंस का भी आभार जताया और कहा, 'आप हमारे साथ परिवार की तरह खड़े रहे हैं और तंडेल की सफलता उतनी ही आपकी है जितनी हमारी। आपके अंतहीन प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आभार।

नागार्जुन ने पूरी तंडेल टीम की भी सराहना करते हुए लिखा- 'अल्लू अरविंद गारू और बनी वासु को बहुत-बहुत धन्यवाद। अद्भुत प्रतिभाशाली साई पल्लवी को बधाई- आप हमेशा चौंका देती हैं। प्रतिभाशाली देवी श्री प्रसाद, आप कमाल हैं। उभरते हुए सितारे निर्देशक चंदू मोंडेती और शानदार तंडेल की टीम को इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए धन्यवाद।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News