नाना पाटेकर ने ''गदर 2'' में दी अपनी आवाज, फिल्म का परिचय देती देगी सुनाई, मेकर्स ने किया ऐलान

Monday, Jul 03, 2023-11:37 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के सीक्वल को लेकर फैंस बेहद एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। वहीं, फिल्म के रीक्रिएटिड गाने उड़ जा काले कावां को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है।  


दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए फिल्म मेकर्स ने घोषणा करते हुए बताया है कि एक्टर नाना पाटेकर भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। जी हां, लेकिन वह फिल्म में एक्टिंग करते नहीं बल्कि अपनी आवाज जादू बिखेरते नजर आएंगे। नाना पाटेकर ने गदर 2 के लिए अपनी आवाज दी। वह फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को गजर 2 का परिचय देंगे। 


ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News