ओवरसाइज़्ड ब्लैक फर कोट..को क्लासी ट्रिलबी हैट..स्टनिंग लुक में मिलान में शॉपिंग करने निकलीं नाओमी कैंपबेल

Saturday, Mar 01, 2025-04:28 PM (IST)

लंदन: सुपर माॅडल नाओमी कैंपबेल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हसीना जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मीडिया उन्हें कैप्चर कर लेती हैं। हाल ही में नाओमी कैंपबेल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।

PunjabKesari

दो बच्चों की मां, जो मिलान फैशन वीक के लिए इटली में हैं। शुक्रवार को नाओमी कैंपबेल को मिलान में शॉपिंग स्प्री के दौरान स्पाॅट किया गया। इस दौरान वह ओवरसाइज़्ड ब्लैक फर कोट में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं जिसे उन्होंने डेनिम शर्ट और मैचिंग जींस के साथ पहना था।

PunjabKesari

अपने लुक को क्लासी ट्रिलबी हैट के साथ टीमअप करते हुए नाओमी ने यह सुनिश्चित किया कि वह अपनी आउटिंग के लिए आरामदायक रहें। उन्होंने ब्लैक न्यू बैलेंस ट्रेनर्स पहन रखे थे।

PunjabKesari

सुपरमॉडल ने अपने सामान को एक क्रोकोडाइल स्किन बिर्किन बैग में कैरी किया और अपने आंखों को ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस के पीछे छुपा लिया। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News