बाथ के बाद Natalie Portman ने ढाया कहर, ब्लैक बिकिनी में फ्लॉन्ट किया गोरा बदन

Wednesday, May 21, 2025-05:43 PM (IST)

लंदन. हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नेटली पोर्टमैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 43 वर्षीय एक्ट्रेस हाल ही में फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में नज़र आईं, जहां उन्होंने निर्देशक उगो बिएनवेनु की एनीमेशन फिल्म ‘Arco’ के प्रीमियर में हिस्सा लिया। इसके बाद हाल ही में एक्ट्रेस को फ्रांस में बिकिनी लुक में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
नेटली पोर्टमैन रविवार को फ्रांस के दक्षिण में ब्लैक बिकिनी पहने कहर ढाती नजर आईं। तलाब में बाथ के बाद एक्ट्रेस का बेहद हॉट अवतार देखने को मिला। ब्लैक बिकिनी में वह अपना गोरा बदन खुलकर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

PunjabKesari

नहाने के बाद वह मॉडलिंग करते हुए अपने बालों को खुला छोड़ती दिख रही हैं। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

नेटली पोर्टमैन की पर्सनल लाइफ भी इस समय काफी सुर्खियों में है। 2024 की शुरुआत में उन्होंने फ्रांसीसी संगीतकार टैंगुई डेस्टेबल को डेट करना शुरू किया, जो उनके पूर्व पति बेंजामिन मिलिपीड से अलग होने के बाद उनका पहला सार्वजनिक रोमांस माना जा रहा है।

PunjabKesari

नेटली की उनके एक्स पति बेंजामिन से मुलाकात 2009 में 'ब्लैक स्वान' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक साल में सगाई की और 2012 में शादी कर ली। इस जोड़े के दो बच्चे हैं – एलेफ और अमालिया। हालांकि, 2023 में बेंजामिन और नेटली को लेकर खबरें सामने आईं कि उनके रिश्ते में दरार आ गई। दोनों ने फरवरी 2024 में तलाक को आधिकारिक रूप से अंतिम रूप दे दिया।
   PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News