गोवा में नताशा स्टेनकोविक ने बिताए यादगार पल,बिकिनी में हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ ने दिखाया किलर फिगर
Thursday, Apr 10, 2025-03:46 PM (IST)

मुंबई: हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद माॅडल नताशा स्टेनकोविक खुलकर जिंदगि जी रही हैं। नताशा एक बार फिर वेकेशन मोड पर हैं। इस बार नताशा गोवा में चिल कर रही हैं। अपने गोवा वेकेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में वह ग्रीन और ब्लू कलर का बिकिनी सेट पहने नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिर पर कैप भी लगाई हुई है।
एक फोटो में एक्ट्रेस समुंदर किनारे लेटे बिकिनी में फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने हैट से अपना चेहरा छुपाया हुआ था।
एक्ट्रेस पर्पल बिकिनी पहने भी नजर आईं।उस दौरान उनके साथ उनका बेटा भी दिखाई दिया।
गोवा ट्रिप के दौरान नताशा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ भी खूब एंजॉय किया। उन्होंने अपनी दोस्तों के साथ मिरर सेल्फी भी शेयर की हैं।