अनंत अंबानी की भव्य शादी की आलोचना करने वालों पर बरसे पाकिस्तानी एक्टर Nauman Ijaz, कहा-'पैसा उनका, खुशी उनकी..

Tuesday, Jul 23, 2024-03:28 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध गए। कपल के वेडिंग फंक्शन महीने भर पहले से ही शुरू हो गए। प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर रिसेप्शन तक कपल के वेडिंग सेलिब्रेशन में पानी की तरह पैसा बहाया गया। जहां इस शादी ने देश विदेश में खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अंबानियों की इस खर्चीली शादी की जमकर आलोचना करते नजर आए। ऐसे में अब पाकिस्तानी एक्टर नौमान एजाज ने अनंत की शादी की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari

 

नौमान एजाज ने अनंत की शादी की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए लिखा- " एक चीज की मुझे समझ नहीं आई कि आप उनकी आलोचना क्यों कर रहे हैं। ख़ुशी उनकी, शादी उनकी, पैसा उनका, आनंद उनकी, हम इतने दूर बैठे उनकी खुशी और पैसे पर आलोचना कर रहे हैं। आप इतने चिंतित क्यों हैं? अगर आपको नहीं लगता कि वे खुश रहें तो बस अनदेखा करें। नकाय एहतजाज और राय देना फर्ज है। आराम करें दोस्तों दुआ करें अल्लाह आपको इस काबिल बनाए।

PunjabKesari



कौन है नौमान एजाज
नौमान एजाज पाकिस्तानी टीवी और फिल्म एक्टर हैं। उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्मों के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत पीटीवी पर नुसरत ठाकुर के निर्देशन में एक छोटी सी भूमिका से की थी।  

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News