And the Winner is...नयन ज्योति ने जीता 'मास्टर शेफ इंडिया' सीजन 7 का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख
Saturday, Apr 01, 2023-11:08 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के पॉपुलर रिएलिटी कुकिंग शो मास्टर शेफ इंडिया सीजन 7 को फाइनली उसका विनर भी मिल गया है। असम के रहने वाले नयन ज्योति सैकिया ने मास्टर शेफ का खिताब अपने नाम किया है। नयन को मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी के साथ 25 लाख की राशि का इनाम मिला है।

शो में नयन को उनकी स्वीट डिशेज के लिए काफी सराहना मिली। वह महज 26 साल के हैं और बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के काफी अच्छा खाना बनाते हैं। इससे पहले वह साल 2020 में नॉर्थईस्ट कुकिंग चैंपियनशिप में फर्स्ट प्राइज जीत चुके हैं।

नयन ज्योति ने गुवाहाटी से गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है। एक बार नयन ज्योति ने बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग में करियर बनाए, लेकिन विकास खन्ना ने उनके पिता को मनाया था।
<
बता दें कि मास्टरशेफ इंडिया 7 को इस बार स्टार शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना ने जज किया है।
