ड्रग केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, NCB को नहीं मिले किंग खान के बेटे के खिलाफ सबूत
Friday, May 27, 2022-01:58 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते साल ड्रग्स केस में फंसे थे। 1 महीने तक जेल की हवा खाने के बाद आर्यन खान को जमानत तो मिल गई थी। वहीं आए दिन इस केस को लेकर कोई ना कोई अपडेट आती रहती है।
हाल ही में इस केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुन खान फैमिली और उनके करीबी बेहद खुश हो जाएंगे। खबर है कि मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। NCB की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है।
दरअसल,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल ही में ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दाखिल की। दायर आराेपपत्र में आर्यन खान को छोड़ चार लोगों का नाम शामिल है यानी एजेंसी ने आर्यन को क्लीन चिट दे दी है।
इससे पहले इसी साल मार्च में खबरें थीं कि सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ SIT को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं और न ही आर्यन के ड्रग्स को लेकर इंटरनेशनल लिंक होने का सबूत मिला है। जांच में यह भी सामने आया कि आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी।
बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने 2 अक्तूबर की रात मुंबई के क्रूज शिप के टर्मिनल से पकड़ा था। आर्यन खान के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया था। ड्रग्स केस में कुल 8 गिरफ्तारियां हुई थीं। एनसीबी का आरोप था कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी होने वाली थी। आर्यन खान इस पार्टी का हिस्सा बनने वाले थे। कई अदालती सुनवाई, बहुत सारे नाटक और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्तूबर को जमानत दी थी। अब आखिरकार उन्हें एनसीबी से क्लीनचीट मिल गई।