बधाई हो: नानी बनने वाली हैं नीना गुप्ता, प्रेग्नेंट हैं बेटी मसाबा,पति सत्यदीप मिश्रा संग प्यारी तस्वीर शेयर कर सुनाई गुड न्यूज
Friday, Apr 19, 2024-12:07 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता नानी बनने वाली हैं। जी हां..नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर प्रेग्नेंट हैं। मसाबा ने पति सत्यदीप मिश्रा संग प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की। मसाबा ने क्रिएटिव रास्ता अपनाते हुए फैंसी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कीं।
18 अप्रैल 2024 को मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रेग्नेंट महिला इमोजी की तस्वीर शेयर की। उसके बाद एक पुरुष और एक महिला की इमोजी शेयर की। आखिर में उन्होंने अपने पति सत्यदीप के साथ तस्वीर पोस्ट की जिसमें जिसमें दोनों फर्श पर बैठे हुए थे।
मसाबा ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था और अपने पति के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ था। वह संतुष्ट दिख रही थीं। बैकग्राउंड में नन्हें कदमों वाला स्टीकर लगा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अन्य समाचारों में- दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृप्या प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल नमक वाला) भेजें।' उन्होंने हैशटैग में लिखा #babyonboard #mom&dad।
मसाबा गुप्ता ने साल 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंटेना से एक सिविल सेरेमनी में शादी की थी, लेकिन 2018 में रिश्ता टूट गया। दोनों सेपरेट हो गए और 2019 में इनका तलाक हो गया। पिछले साल 27 जनवरी 2023 को मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की जोकि एक्टर हैं। वहीं सत्यदीप अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड हैं। दोनों 2013 में सेपरेट हो गए थे। उधर मधु ने भी मसाबा से शादी टूटने के बाद पिछले साल 11 जून को योगा टीचर इरा त्रिवेदी संग ब्याह रचा लिया। ऐसे में मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही दूसरी शादी थी। अब कपल शादी के 1 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है।