शिमरी आउटफिट और वेट हेयरस्टाइल में नेहा कक्कड़ का ग्लैमरस लुक, पानी में दिए किलर पोज
Tuesday, Sep 09, 2025-03:08 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘तू प्यासा है’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में नेहा के साथ एक्टर डिनो मोरिया नजर आ रहे हैं। सॉन्ग में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच नेहा ने सोशल मीडिया पर गाने से अपने लुक्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
शिमरी आउटफिट में दिखीं ग्लैमरस
लुक की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन तस्वीरों में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने शिमरी ब्रालेट के साथ मैचिंग शिमरी शॉर्ट स्कर्ट पहनी है।
मिनिमल जूलरी के साथ नेहा ने अपने स्टाइल को सिंपल लेकिन क्लासी रखा है। उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स और दोनों हाथों में मल्टीलेयर ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।
मेकअप की बात करें तो नेहा ने इसे काफी सटल रखा। न्यूड लिपस्टिक, ग्लॉसी बेस और ड्रामेटिक आई लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, बालों का वेट लुक स्टाइल उनके बोल्ड अंदाज को और ज्यादा अट्रेक्टिव बना रहा है।
गाने के प्रमोशन के लिए नेहा ने जो फोटोशूट करवाया, उसमें वो पानी में पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी हर फोटो में ग्लैमर, स्टाइल और कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है।