नवी मुंबई में Coldplay के मेगा शो से पहले यातायात पर नए प्रतिबंध लागू, जानिए पूरी जानकारी

Wednesday, Jan 15, 2025-11:27 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : नवी मुंबई में Coldplay के कॉन्सर्ट से पहले शहर में यातायात को लेकर कई नियम लागू किए गए हैं। यह शो 18, 19 और 21 जनवरी को डॉ. डी. वाई. पाटिल स्टेडियम, नेरुल में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

नवी मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक), तिरुपति काकड़े ने मोटर व्हीकल्स एक्ट की धारा 115, 116(1)(a)(b), और 117 के तहत आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, इन तारीखों पर शहर में भारी वाहनों के आने-जाने और पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट के तहत आने वाली सभी सड़कों पर भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

PunjabKesari

किन वाहनों को मिलेगी छूट?

जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और सरकारी गाड़ियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। यह नियम 18, 19 और 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

यात्रियों के लिए सलाह

डिप्टी कमिश्नर तिरुपति काकड़े ने कहा, 'कॉन्सर्ट के दिनों में यात्री अपने मार्ग पहले से ही योजना बनाकर तय करें और स्टेडियम के पास की सड़कों से बचें। आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।'

PunjabKesari

Coldplay का ऐतिहासिक प्रदर्शन

Coldplay लगभग 7 साल बाद भारत में परफॉर्म करने जा रहा है। मुंबई में इन शोज़ के अलावा, Coldplay 25 और 26 जनवरी 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी परफॉर्म करेगा। पहले अहमदाबाद में सिर्फ एक शो होना तय था, लेकिन दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए एक और शो रखा गया।

PunjabKesari

बच्चों को लेकर अहम दिशा-निर्देश

Coldplay के अहमदाबाद कॉन्सर्ट से पहले, गायक क्रिस मार्टिन और आयोजकों को एक नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में बच्चों को किसी भी रूप में मंच पर शामिल न करने की हिदायत दी गई है। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बिना ईयरप्लग्स या हियरिंग प्रोटेक्शन के बच्चों को कॉन्सर्ट में प्रवेश न दिया जाए।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News