सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़, इस बड़े नेता के बेटे पर मंडराया संकट

Friday, Feb 07, 2025-05:10 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई थी। लेकिन 14 जून 2020 को उनकी रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। फैंस और परिवार आज भी उनकी मौत की सच्चाई जानना चाहते हैं। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें एक बड़े नेता का नाम जुड़ा है।

PunjabKesari

आदित्य ठाकरे पर जांच की मांग

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटीगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की है। इस याचिका में CBI से मांग की गई है कि वह शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ करे, क्योंकि उनका नाम पहले भी इस मामले से जोड़ा गया था।

PunjabKesari

19 फरवरी 2025 को होगी सुनवाई

इस केस में मुंबई हाई कोर्ट ने अब बड़ा कदम उठाते हुए 19 फरवरी 2025 को सुनवाई तय की है। इस दिन यह साफ हो जाएगा कि CBI को आदित्य ठाकरे से पूछताछ करने की इजाजत मिलेगी या नहीं।

आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?

इस मामले में आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह (PIL) सही नहीं है क्योंकि राज्य की जांच एजेंसियां पहले से ही इस मामले की तहकीकात कर रही हैं। उन्होंने अपने वकीलों के जरिए अदालत से इस याचिका को खारिज करने की अपील की है।

PunjabKesari

फैंस अब भी न्याय की मांग कर रहे

सुशांत सिंह राजपूत के पिता समेत उनके फैंस और चाहने वाले पहले से ही उनकी मौत को लेकर सवाल उठाते आ रहे हैं। वे लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और इस मामले की गहराई से छानबीन करने की अपील कर रहे हैं। अब देखना होगा कि 19 फरवरी को अदालत क्या फैसला सुनाती है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News