दिवाली से पहले निया शर्मा ने खुद को दिया लग्जरी गिफ्ट, धनतेरस के मौके पर घर लाईं चमचमाती मर्सिडीज AMG कार

Sunday, Oct 19, 2025-10:38 AM (IST)

मुंबई.  फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बेहद लग्जरी लाइफ जीती है। ब्रांडेड कपड़ों से लेकर महंगे पर्स तक वह अपने पैसे सारे शौक पूरे करने में खर्च करती हैं। वहीं, हाल ही में निया ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है। एक्ट्रेस दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर एक लग्जरी कार घर लाई हैं। नई कार के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें उनके चेहरे पर नई कार घर लाने की अलग ही खुशी दिखाई दे रही है।

 PunjabKesari
धनतेरस के दिन निया शर्मा ने मर्सिडीज AMG कार खरीदी है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। यह एक येलो कलर की चमचमाती बेहद खूबसूरत कार है, जिसे घर लाते ही निया ने उसकी पूजा की।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने नारियल फोड़कर कार की पूजा की और फिर उसके साथ शानदार पोज भी दिए। इसके बाद निया अपनी नई गाड़ी में बैठकर भी पोज देती नजर आईं।

 PunjabKesari


इस दौरान निया शर्मा ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं और इस मौके पर उनके साथ एक्ट्रेस की मां और भाई भी नजर आए। इसके बाद निया ने नई गाड़ी में दिवाली पार्टी भी अटैंड की।

PunjabKesari


काम की बात करें तो निया शर्मा को आखिरी बार शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News