दामाद जी अंगना में पधारे....साले साहब की शादी अटैंड करने मुंबई पहुंचे निक जोनस, एयरपोर्ट पर दिखा कूल लुक

Thursday, Feb 06, 2025-03:20 PM (IST)

मुंबई: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इस समय भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की वेडिंग अटेंड करने के लिए मुंबई आईं हैं। प्रियंका के साथ उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा भी हैं।  मालती मैरी के अलावा प्रियंका के साथ उनके सास ससुर भी सिद्धार्थ की वेडिंग अटैंड करने भारत आए हैं।

PunjabKesari

 

बेटी और सास ससुर संग मां-प्रियंका भाई सिद्धार्थ की हल्दी से मेहंदी सेरेमनी में खूब धमाल मचा रही हैं। ऐसे में हर कोई नेशनल के दामाद यानि निक जोनस को मिस कर रहा है।  निक की अनुपस्थिति ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए नेटिजन्स पूछ रहे हैं कि क्या निक शादी में शामिल होंगे या नहीं।

PunjabKesari

वहीं अब निक साले साहब की शादी का हिस्सा बनने के लिए इंडिया आ गए हैं। जी हां, निक जोनस को वीरवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। लुक की बात करें तो निक व्हाइट ट्रैक सूट में कूल दिखे। उन्होंने शेड्स और कैप से लुक को पूरा किया। एयरपोर्ट पर निक ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। 

PunjabKesari


बता दें कि साल 2024 में सिद्धार्थ ने नीलम उपाध्या संग सगाई की थी। वहीं अब ये कपल अपनी लाइफ की नई शुरुआत करने जा रहा है। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News