मां बनने वाली है ''बॉर्डर 2'' की प्रोड्यूसर निधि दत्ता, गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Friday, Mar 07, 2025-05:24 PM (IST)

मुंबई. प्रोड्यूसर निधि दत्ता इस समय अपनी फेवरेट प्रोजेक्ट 'बॉर्डर 2' की मेकिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं। इस बीच फिल्म के सेट से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, फिल्म की निर्माता निधि दत्ता मां बनने वाली हैं। जी हां, आपने ठीक सुना। निधि दत्ता पति बिनॉय गांधी के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपने किसी खास को खो दिया है जिसका दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। दरअसल, गोविंदा अपने लंबे समय के सेक्रेटरी शशि प्रभु के निधन से सदमे में हैं जिनकी 6 मार्च, 2025 को मौत हो गई। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें... 

 

सेक्रेटरी के अंतिम संस्कार में पहुंचे गोविंदा:दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए बिलख-बिलख कर रोए एक्टर, परिवार को भी संभाला

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उनकी परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कुछ समय पहले एक्टर के तलाक को लेकर खबरें आ रही थीं और अब उन्होंने अपने किसी खास को खो दिया है जिसका दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। दरअसल, गोविंदा अपने लंबे समय के सेक्रेटरी शशि प्रभु के निधन से सदमे में हैं जिनकी 6 मार्च, 2025 को मौत हो गई। शशि प्रभु के साथ गहरा रिश्ता रखने वाले एक्टर दिल दहला देने वाली खबर सुनते ही उनके घर पर पहुंचे। बाद में उस शाम अंतिम संस्कार के समय गोविंदा अपने प्यारे दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए। शशि प्रभु के निधन की खबर दोपहर में गोविंदा तक पहुंची और बिना किसी हिचकिचाहट के वह परिवार से मिलने तुरंत पहुंचे।


 रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर VIRAl

 कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही में सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था। वहीं अब गिरफ्तारी के बाद रान्या की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे दिख रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर उदासी है। 

Baywatch फेम पामेला बाख  की दर्दनाक मौत, घरेलू हिंसा-तलाक का दर्दभी झेल चुकी थीं एक्ट्रेस

'बेवॉच' फेम एक्ट्रेस पामेला बाख अब हमारे बीच नहीं रही। एक्ट्रेस डेविड हैसलहॉफ की पूर्व पत्नी थीं। वहीं एक्टर ने ही उनकी मौत की जानकारी शेयर की है। लाॅस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय को शक है कि 62 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है।

मां बनने वाली है 'बॉर्डर 2' की प्रोड्यूसर निधि दत्ता

प्रोड्यूसर निधि दत्ता इस समय अपनी फेवरेट प्रोजेक्ट 'बॉर्डर 2' की मेकिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं। यह फिल्म उनके लिए सबसे अच्छी खास इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने न केवल इसे प्रोड्यूस किया है, बल्कि इसे लिखा भी है। इस बीच फिल्म के सेट से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, फिल्म की निर्माता निधि दत्ता मां बनने वाली हैं। जी हां, आपने ठीक सुना। निधि दत्ता पति बिनॉय गांधी के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।  

प्यार बिना शर्त के होना चाहिए..विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच बोलीं तमन्ना भाटिया

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। तमन्ना भाटिया लंबे समय 'लस्ट स्टोरीज़ 2' के को-एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही थी लेकिन अब रूमर्स फैले हुए हैं कि इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है।  दोनों ने अपने इंस्टा अकाउंट के एक दूसरे के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दी हैं जिसके इनके अलग होने की अफवाहें फैली हुई हैं। हालांकि तमन्ना ने इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन  हाल ही में एक नए इटरव्यू में प्यार और रिश्ते को लेकर बात की। 

 

गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा नहीं, शशि प्रभु का हुआ है निधन, शोक संदेशों से तंग आकर बोले-मेरी मौत की झूठी खबर
गोविंदा के करीबी दोस्त और लंबे समय से सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु का निधन हो गया है। उनके निधन से एक्टर को बड़ा सदमा लगा है। इन सबके बीच, गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा की मौत की खबरें उड़ीं, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि मेरी मौत नहीं हुई है, बल्कि शशि प्रभु की हुई है।

 

उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर हम साथ साथ हैं एक्ट्रेस का रिएक्शन- अगर थाली में लड्डू सज के आएंगे तो क्या नहीं खाएंगे
 
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण पिछले महीने किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर काफी विवादों में आए थे, जहां लोगों ने उन्हें महिला फैन को किस करने को लेकर ट्रोल किया था, वहीं कई सेलेब्स उनका सपोर्ट करते नजर आए थे। वहीं अब इस मामले में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने इस विवाद पर अपनी राय शेयर करते हुए सिंगर के एक्शन के पक्ष में बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में हमेशा इल्जाम आदमी पर ही लगता है, लेकिन अब महिलाएं भी काफी एडवांस हो चुकी हैं।

विदेश बैठे-बैठे प्रियंका चोपड़ा ने की करोड़ों की डील, एक साथ बेचे मुंबई के चार अपार्टमेंट  

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी धाक जमाई है। वह फिल्मों के अलावा एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने विदेश बैठे-बैठे भारत में करोड़ों रुपये की डील कर डाली है। प्रियंका ने मुंबई के अपार्टमेंट करोड़ों में बेच दिए हैं, जिसके बाद वह खूब चर्चा में आ गई हैं।

 

अमिताभ बच्चन ने श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में खरीदी 2 बीघा जमीन, पिता हरिवंश राय की स्मृति में बनाएंगे ट्रस्ट
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन न केवल फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए फेमस हैं, बल्कि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए भी जाने जाते हैं। कई बड़े सितारे अपनी संपत्ति और निवेश के कारण चर्चित रहते हैं, और अमिताभ बच्चन भी इस सूची में शामिल हैं। वह न केवल भारत के विभिन्न राज्यों में निवेश कर चुके हैं, बल्कि उन्होंने अब एक नया कदम उठाया है, जिससे उनका अयोध्या से गहरा संबंध जुड़ने जा रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News