निशांची का म्यूज़िक धमाका फर्स्ट सॉन्ग ‘डियर कंट्री’ कल होगा लॉन्च
Tuesday, Aug 12, 2025-04:37 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीजर की दमदार और शानदार झलक दिखाने के बाद, अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया और ज़ी म्यूज़िक अब अपनी आने वाली थिएटर फिल्म निशांची का पहला गाना रिलीज करने जा रहे हैं। कल आने वाला यह गाना डियर कंट्री एक जबरदस्त ट्रैक है, जो हमें सीधे फिल्म की देसी और मिट्टी की खुशबू वाली दुनिया में ले जाता है, जहां प्यार, बदला और किस्मत आपस में टकराते हैं। निशांची के असली देसी मसाला अंदाज़ को पकड़ते हुए, यह जोशीला गाना खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा और हमें हर बीट महसूस कराएगा।
डबल रोल में डेब्यू करने वाले ऐश्वर्य ठाकरे के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अयूब और कुमार मिश्रा स्टारर निशांची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस दमदार एंटरटेनर को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है। निशांची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
तो तैयार हो जाएं म्यूज़िक का धमाका महसूस करने के लिए क्योंकि डियर कंट्री कल होगा रिलीज!