शिरडी पहुंची नीता अंबानी, बाबा को चढ़ाई चुनरी और की मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की जीत की प्रार्थना

Monday, Apr 14, 2025-12:49 PM (IST)


मुंबई: इन दिनों पूरा अंबानी परिवार ही भक्ति में लीन है। जहांबड़े बेटे आकाश अंबानी भी श्री वेंकेटेश्वर स्वामी की शरण में पहुंचे।वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पिछले दिनों जहां जामनगर से द्वारकाधीश तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की।

PunjabKesari

अनंत अंबानी की पदयात्रा के आखिरी दिन नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी द्वारकाधीश पहुंचे और अनंत की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर की। द्वारकाधीश के दर्शन के बाद अब नीता अंबानी शिरडी पहुंचीं। 

PunjabKesari

 

इस दौरान नीता अंबानी बेहद सादे और सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने गुलाबी रंग का सिंपल सा सूट पहना था। शिरडी पहुंचने पर नीता अंबानी ने साईं बाबा को चुनरी चढ़ाई और फिर दीया भी जलाया। नीता अंबान ने  आने वाले समय में मुंबई इंडियंस टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की।

PunjabKesari

जब नीता अंबानी साईं बाबा के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रही थीं, तो क्रिकेटर रोहित शर्मा का एक प्रशंसक उनके पास आया और मांग की, "मैडम, रोहित को कप्तान बनाओ।" नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर जवाब दिया- 'जैसी बाबा की मर्जी।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News