नितांशी गोयल का सपनों का सफर जारी क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
Wednesday, Nov 05, 2025-05:04 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नितांशी गोयल के लिए यह साल वाकई बेहद खास साबित हो रहा है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लगातार प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली नितांशी को अब दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला है।
हाल ही में उन्होंने IIFA में बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्मफेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार जीता था, और अब दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की उपलब्धि ने उनके सम्मानित सफर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है।
Laapataa Ladies में उनके मासूम और भावनात्मक किरदार “फूल” ने दर्शकों और समीक्षकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी। नितांशी की स्वाभाविक स्क्रीन प्रेज़ेंस और भावनात्मक गहराई उन्हें युवा अभिनेत्रियों की भीड़ में अलग पहचान देती है।
यह उपलब्धि उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत की सबसे उभरती और आशाजनक प्रतिभाओं में अग्रणी बनाती है। खास बात यह है कि नितांशी अपने टीनएज में रहते हुए ही चार बड़े पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं — जिन्हें हासिल करने में कई कलाकारों को सालों लग जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, नितांशी इन दिनों टॉलीवुड में एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं और साथ ही एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन कर चुकी हैं। जल्द ही उनके कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
