रोमांस न करें, प्राइवेट प्लेस या फिर OYO नहीं....कैब ड्राइवर ने कपल्स के लिए चिपकाया अजीबोगरीब नोट
Tuesday, Oct 22, 2024-04:45 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों तेलंगाना के हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कैब ड्राइवर ने गाड़ी में बैठने वाले यात्रियों के लिए लिखित चेतावनी चस्पा जारी किया है। दरअसल, प्रेमी जोड़ों के कैब में रोमांस से परेशान होकर एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में ही एक चेतावनी फॉर्म चिपका दिया जिसमें साफ शब्दों में प्रेमी जोड़ों को दूरी बनाए रखने और रोमांस न करने की सलाह दी।
🚖 ⚠️ 😂
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) October 20, 2024
📸: @venkatesh_2204 #Hyderabad pic.twitter.com/xwjel4VQiI
कैब ड्राइवर ने पोस्टर पर लिखा है कि चुपचाप बैठें और दूरी बनाए रखें। यह कोई ओयो नहीं बल्कि एक कैब हैय़ वायरल हो रहे इस नोट को देखकर समझा जा सकता है कि इसे खास तौर पर कपल्स को ध्यान में रखकर लिखा गया हैय़ नोट में लिखा- 'चेतावनी!! रोमांस न करें। यह कैब है, आपका प्राइवेट प्लेस या फिर OYO नहीं... इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और खामोश रहें।' वायरल हो रहे इस मैसेज ने जहां लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर दिया है।