''ऐसा मंजर पहले नहीं देखा...''लॉस एंजिल्स की आग में फंसी Nora Fatehi,बोलीं- ''उम्मीद है कि मैं यहां से निकल पाऊं''

Friday, Jan 10, 2025-11:52 AM (IST)

मुंबई: गुरुवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में लगी आग देखते-देखते पूरे शहर में फैलने लगी। लॉस एंजिल्स के इतिहास में ऐसी आग कभी नहीं लगी। इस आग से फिल्म इंडस्ट्री का फेमस गढ़ यानी हॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। कई फिल्मी हस्तियों तक के घर जल गए।

PunjabKesari

 इस आपदा में बाॅलीवुड की दिलबर गर्ल यानि एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फंस गई थी। जी हां, नोरा फतेही ने अपना दर्दनाक अनुभव इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर किया। वह कह रही हैं- 'दोस्तों मैं लॉस एंजिल्स में हूं और जंगल में भयानक आग लगी है। मैंने ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा। ये पागलपन है। हमें 5 मिनट पहले ही यहां से निकलने के लिए बोला गया है इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से निकल रही हैं। मैं एयरपोर्ट के पास जाकर आराम करूंगी। आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं ये पकड़ पाऊंगी।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'मुझे उम्मीद है कि इसे कैंसिल नहीं किया जाएगा क्योंकि ये बेहद डरावना है। मैंने ऐसा पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया है. मैं आपको अपडेट करती रहूंगी।उम्मीद है कि मैं समय से बाहर निकल पाउंगी।'

在 Instagram 查看这篇帖子

Cine_fiesta_ (@cine_fiesta_) 分享的帖子

आग की वजह से ऑस्कर नॉमिनेशन वोटिंग की समय सीमा दो दिन आगे बढ़ा दी गई है। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 10,000 अकादमी सदस्यों के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू हई थी, जो 12 जनवरी को पूरी होने वाली थी। अब इसे बढ़ाकर समय सीमा 14 जनवरी कर दिया गया है। नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 17 जनवरी को होने वाली थी जिसे बढ़ाकर 19 जनवरी कर दी गई है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News