दोस्तों संग वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं नोरा, पूल में चिल करती दिखीं ''दिलबर गर्ल''

Friday, Sep 27, 2024-05:02 PM (IST)

मुंबई: 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। नोरा की तस्वीरें सामने आते ही चर्चा में आ जाती हैं। हसीना अक्सर ही टोन्ड फिगर फ्लाॅन्ट कर लोगों के होश उड़ा देती हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में नोरा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दोस्तों संग मस्ती करती दिख रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में नोरा पूल में चिल करती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो नोरा ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और शाॅर्ट्स में कूल लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ नोरा ने लिखा-Fam love summer 2024 ❤️। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari


हाल ही में नोरा का फिल्म मटका के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। इन तस्वीरों में नोरा येलो फ्लोरल साड़ी में नजर आईं थी। 

PunjabKesari


इससे पहले हैदराबाद में शूटिंग शेड्यूल के दौरान, नोरा को पैर में गंभीर चोट लग गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने तक ठीक होने और रिकवरी की सलाह दी थी।अपनी चोट के बावजूद, वह फिलहाल 'मटका' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा नोरा IIFA 2024 में लगातार तीसरी बार परफॉर्म करती नजर आएंगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News