पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के साथ अलग ही व्यवहार होता..बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर बोलीं नुसरत भरूचा

Thursday, Jul 24, 2025-01:32 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें कई बार इंडस्ट्री के लोगों और काम को लेकर खुलकर बोलते हुए देखा गया है. अब हाल ही में फिर नुसरत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सैलरी और सुविधाओं को लेकर भेदभाव पर बात की है। 

 

नुसरत भरूचा ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ अलग ही व्यवहार होता है। उनका कहना है कि पुरुषों के लिए सेट पर अच्छा वॉशरूम सेट से लेकर अच्छी वैनिटी वैन होती है। हालांकि महिलाओं के लिए सुविधाओं में कमी रहती है।
  
एक्ट्रेस ने कहा- जैसे ही बंदा हिट देता, वह इनसाइडर हो या आउटसाइडर इससे फर्क नहीं पड़ता है। उसे तुरंत पांच फिल्में मिल जाएंगी। हालांकि महिलाओं कों संघर्ष करते रहना पड़ता है। मैं 'प्यार का पंचनामा (2011)' से यह बात बोलती आ रही हूं। बस, आपको मौके की जरूरत होती है। जितने ऑप्शंस हीरो को मिल जाते हैं। उतने हमें नहीं मिलते।'

नुसरत ने आगे कहा 'एक वक्त था जब मैं पूछती थी कि क्या पांच मिनट के लिए हीरो की वैनिटी इस्तेमाल कर सकती हूं? वह यहां नहीं है क्या मैं वाशरुम इस्तेमाल कर लूं? हालांकि मैं उस वक्त शिकायत नहीं करती थी। मैं खुद से कहती थी कि मैं खुद को ऐसी जगह लाउंगी जहां चीजें अपने आप मिलें।'
 
नुसरत ने बताया कि एक बार उन्हें फिल्म में छोटा रोल मिला था। उनके साथी एक्टर को बिजनेस क्लास की टिकट मिली, लेकिन उन्हें इकोनॉमी क्लास की। उनके साथियों ने उन्हें बिजनेस क्लास में बैठने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आईं। आज वह बिजनेस क्लास में ही सफर करती हैं।

वर्कफ्रंट पर नुसरत भरूचा  
नुसरत भरूचा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म 'छोटी 2' में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान भी थीं। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News