ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं ओलिविया मुन, करवा चुकी हैं 5 सर्जरी, बोलीं- मुझे परिवार के लिए खुशहाल जीवन बिताना है
Monday, May 13, 2024-04:42 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी दुनिया में काफी तेजी बढ़ रही है। आए दिन इसके मामलों में वृद्धि होती नजर आती है। अब तक कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स भी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। कई स्टार्स तो इस जानलेवा बीमारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन कइयों ने कैंसर से जंग भी जीती है। वहीं, हाल ही में अमेरिकन एक्ट्रेस ओलिविया मुन के कैंसर से जूझने का खुलासा हुआ है, लेकिन वह बहुत ही पॉजिटिव तरीके से इससे जंग लग रही हैं।
ओलिविया मुन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल में उनकी पूरी हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी हुई थी। मुन ने वोग से बात करते हुए बताया, ”मेरी ओफोरेक्टॉमी और हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी हुई है। मेरा गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय निकाल दिया गया है।”
ओलिविया मुन ने इसे जिंदगी बदलने वाला अहम फैसला बताया और कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था, लेकिन यह मेरे लिए सबसे अच्छा और अहम था। मुझे अपने परिवार के लिए खुशहाल जीवन बिताना है। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे यह कहकर खुश करने की कोशिश की कि मेरे बेटे मैल्कम को यह याद नहीं रहेगा।”
ओलिविया मुन ने आगे कहा, ”चिंता मत करो, लेकिन मेरे मन में बस यही चल रहा है, ‘मुझे यह जिंदगी भर याद रहेगा, कि मैं इन सभी चीजों से चूक गई।”
बता दें, यह एक्ट्रेस की कैंसर जर्नी में 5वीं सर्जरी है। इससे पहले वह फुल डबल मास्टेक्टॉमी, एक लिम्फ नोड डाइसेक्शन, रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और एक निपल डिले से गुजर चुकी हैं।