शादी के 17 साल पूरे होने पर पत्नी मान्यता का संजय दत्त के लिए प्यार भरा पोस्ट, लिखा- ''जो अच्छाई-बुराई देख साथ रहे..
Tuesday, Feb 11, 2025-12:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_02_508708989sanjayduttt.jpg)
मुंबई. संजय दत्त हिंदी सिनेमा दमदार एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। फिल्म इंडस्ट्री के ये दमदार हीरो आज पत्नी मान्यता दत्त के साथ अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। इस खास मौके पर मान्यता ने अपने पति को खास अंदाज में एनिवर्सरी की बधाई दी है। मान्यता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मान्यता और संजय दत्त 11 फरवरी साल 2008 में शादी रचाई थी और आज शादी के 17 साल पूरे होने पर मान्यता ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह पति संजय दत्त संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आप उन्हें दोगुना प्यार करते हैं!! जब हम पहली बार आई लव यू कहते हैं तो हम बहुत जल्दबाजी करते हैं। हम उनके दिखने के तरीके, उनकी खुशबू, उनके चलने के तरीके, उनके बात करने के तरीके से इंप्रेस होते हैं। लेकिन, कुछ महीनों या सालों के बाद उन सब से पर्दा हट जाता है तब पता चलता है कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं!'
मान्यता ने आगे लिखा, 'हम उस व्यक्ति का सामना करते हैं जो वे हैं, जो जैसे उसे वैसे ही रहने दो... अगर उसमें कोई कमी है तो उसे भी प्यार करों... प्यार यही है जो अच्छाई-बुराई देख आपके साथ रहें... समझना और जानना प्यार है... जब आप कहते हैं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं... तो यह प्यार ताकत बन जाता है... आई लव यू फॉरएवर @duttsanjay माय अनॉइंग बेटर हाफ।'
फैंस संजू बाबा के लिए मान्यता के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और उनके बॉन्ड की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं, संजय दत्त के काम की बात करें तो वो जल्द ही 'बागी 4' में नजर आने वाले हैं। इसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। यह 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।