उसके बिना घर खाली और पूरी रात जागता..हर पल शेफाली जरीवाला को याद करते थे पराग त्यागी

Wednesday, Jul 02, 2025-02:59 PM (IST)


मुंबई:  पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। यह दो लोगों के बीच का एक अटूट बंधन है जो प्यार, सम्मान और समझदारी पर आधारित होता है। यदि किसी कारणवश दोनों में से किसी एक का साथ छूट जाता है, तो यह रिश्ता एक गहरे दुख और अकेलेपन में बदल जाता है।

PunjabKesari

कुछ ऐसे ही अकेलपन से इस समय एक्टर पराग त्यागी गुजर रहे हैं। पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से पराग बुरी तरह टूट गए हैं।

PunjabKesari

 

भले ही पराग ने अभी तक शेफाली के यूं चले जाने पर अपना दुख जाहिर नहीं किया लेकिन पत्नी के अंतिम संस्कार और उसकी अस्थियों को सीने से लगाए रखने वाली पराग की तस्वीरें बिन कहे बहुत कुछ कह रही थीं।

PunjabKesari

वहीं अब  पराग त्यागी का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आया है, जब उन्होंने एक्ट्रेस के 'बिग बॉस 13' में जाने और उनके बिना घर और खुद की स्थिति के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके लिए पत्नी से दूर रहना आसान नहीं बल्कि बहुत मुश्किल है।

PunjabKesari
पराग त्यागी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर बात की थी और बताया था कि वह शेफाली की कितना याद कर रहे थे जब वह 'बिग बॉस 13' के घर में थीं। उन्होने कहा था- 'कभी-कभी हम अपनी लाइफ में बहुत संतुष्ट हो जाते हैं। मुझे ये पता था कि मैं शेफाली जरीवाला से प्यार करता हूं लेकिन कितना ये नहीं जानता था। जब वो बिग बॉस के घर में गई तब मुझे एहसास हुआ। जब वो मुझसे दूर थी।'

PunjabKesari


उन्होंने बताया था- 'मैंने उसे हर एक पल याद किया। उसके बिना घर खाली था। मुझे उसकी सबसे ज्यादा याद तब आती थी थी जब मुझे कुछ चीजें शेयर करने के लिए होती और वो मेरा पास नहीं होती थी। मैं पूरी रात जागता रहता था और ये सोचता था कि उसे कैसे बताऊं। मैं अपने पेरेंट्स से शेयर करता था लेकिन मैंने हमेशा उसके साथ सब कुछ शेयर किया है और वो वहां नहीं थी।'

PunjabKesari
पराग त्यागी ने कहा था कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें शेफाली जरीवाला के पति के रूप में जाने। वह उन्हें परी कहकर बुलाते थे। एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के बाद पराग ने मीडिया सेहाथ जोड़कर कहा था कि सभी उनकी परी के लिए दुआ करें। वह जहां भी हो खुश हो। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News