Optical Illusion: कुर्सी पर बैठी महिला को गौर से देखने पर उड़े सबके होश,नजर आया विचित्र जीव!
Thursday, Jul 24, 2025-04:20 PM (IST)

मुंबई: जो दिखता है जरूरी नहीं है कि वो असल में भी हो। ये बात समझने में थोड़ी पीचेदा हो सकती है मगर पूरी तरह सच है। अब ऑप्टिकल इल्यूजन को ही ले लीजिए कई बार आपको तस्वीरें देखकर कुछ लगेगा मगर होता उसका विपरीत है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। इस बार, सिर्फ कुर्सी पर बैठना ही किसी को वायरल करने के लिए काफी साबित हुआ. रेडिट पर साझा की गई एक तस्वीर ने लोगों को चौंका दिया है।
पहली नजर में यह फोटो सामान्य लगती है, एक युवती अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई दिखाई देती है लेकिन जब आप ध्यान से देखते हैं तो महसूस होता है कि लड़की के शरीर का निचला हिस्सा किसी कुत्ते जैसा दिख रहा है।
दरअसल, हुआ यह है कि लड़की के सामने एक कुत्ता बैठा हुआ है, और उसका शरीर इस तरह से लड़की के शरीर के साथ मिल गया है कि देखने वालों को भ्रम हो रहा है कि लड़की का निचला शरीर उसी कुत्ते का है। रेडिट फोरम r/SipsTea पर इस फोटो को शेयर किया गया और यह तुरंत वायरल हो गई।