ऑस्कर विनर रॉबर्ट बेंटन का निधन, ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ से मिली थी दुनिया भर में पहचान
Sunday, May 18, 2025-01:15 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और ऑस्कर विजेता रॉबर्ट बेंटन का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके बेटे जॉन बेंटन ने जानकारी दी कि उनका निधन न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित घर में हुआ। बेंटन का जाना फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने करीब छह दशक के करियर में कई ऐतिहासिक फिल्मों को जन्म दिया और तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ ने रॉबर्ट बेंटन को दुनियाभर में मशहूर कर दिया। इस फिल्म में उन्होंने न केवल निर्देशन किया बल्कि इसकी पटकथा भी लिखी। फिल्म ने पांच ऑस्कर अवॉर्ड जीते जिनमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर भी शामिल थे। डस्टिन हॉफमैन और मेरिल स्ट्रीप की अदाकारी से सजी इस फिल्म ने तलाक और पैरेंटिंग जैसे मुद्दों को बेहद भावनात्मक तरीके से दर्शाया।
‘बोनी एंड क्लाइड’ से बदला हॉलीवुड का नजरिया
1967 में आई फिल्म ‘बोनी एंड क्लाइड’ को बेंटन ने डेविड न्यूमैन के साथ मिलकर लिखा था। वॉरेन बीटी और फेय डनवे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने 60 के दशक में क्राइम सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी थी। यह फिल्म कल्चर आइकन बन गई और बेंटन को बतौर लेखक बड़ी पहचान दिलाई। टेक्सास के वैक्साहाची में जन्मे रॉबर्ट बेंटन को फिल्मों का शौक अपने पिता से मिला था। उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर आर्ट डायरेक्टर की थी और फिर फिल्म लेखन और निर्देशन की दुनिया में कदम रखा।
‘प्लेसेस इन द हार्ट’ से मिला दूसरा ऑस्कर
साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्लेसेस इन द हार्ट’ रॉबर्ट बेंटन की मां को समर्पित थी। इस इमोशनल फिल्म को भी ऑस्कर मिला और उन्हें एक बार फिर बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए सम्मानित किया गया। इस फिल्म के जरिए उन्होंने पारिवारिक मूल्यों और संघर्ष को संवेदनशील अंदाज में पेश किया।