ऑस्कर विजेता डायरेक्टर का निधन, ''क्रेमर वर्सेज क्रेमर'' से पाई थी पहचान
Wednesday, May 14, 2025-10:35 AM (IST)

लंदन: ऑस्कर विजेता और ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर रॉबर्ट बेंटन अब हमारे बीच नहीं रहे। रॉबर्ट बेंटनने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविद कह दिया। हॉलीवुड की कहानियों को फिल्मी पर्दे पर उतारने वाल बेंटन का फिल्मी दुनिया में सफर करीब छह दशकों तक फैला रहा जिसमें उन्होंने कई ऐतिहासिक फिल्में दीं और तीन अकादमी पुरस्कार अपने नाम किए। बेंटन के बेटे जॉन बेंटन ने जानकारी दी कि उनका निधन न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित घर में हुआ।
बता दें कि रॉबर्ट बेंटन को ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ के लेखक और निर्देशक के रूप में खास पहचान मिली। शुरुआती करियर में वह एस्क्वायर मैगजीन में आर्ट डायरेक्टर थे। साल 1984 में आई फिल्म ‘प्लेसेस इन द हार्ट’ ने एक बार फिर बेंटन को ऑस्कर की दौड़ में ला खड़ा किया। यह फिल्म उनकी मां को श्रद्धांजलि के रूप में बनाई गई थी और उन्हें एक बार फिर बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर मिला।
साल 1979 में आई इस फिल्म ने सबसे बेहतर फिल्म सहित पांच ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे। फिल्म में डस्टिन हॉफमैन और मेरिल स्ट्रीप के रोल की खूब तारीफ की गई थी। साल 1967 में आई फिल्म ‘बोनी एंड क्लाइड’ जिसे बेंटन ने डेविड न्यूमैन के साथ लिखा था। फिल्म ने हॉलीवुड सिनेमा का देखने का नजरिया बदल दिया। वॉरेन बीटी और फेय डनवे का रोल निभाने वाली यह फिल्म 60 के दशक के कल्चर का प्रतीक बन गई थी।
‘द ह्यूमन स्टेन’, ‘बिली बाथगेट’ और ‘ट्वाइलाइट’ जैसी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन ‘नोबडीज फूल’ जैसी फिल्मों से उन्होंने वापसी की और ऑस्कर नामांकन भी पाया।