लॉस एंजिल्स की आग में स्वाहा होगा ऑस्कर 2025! 96 साल में पहली बार रद्द होगी अवॉर्ड सेरेमनी
Wednesday, Jan 15, 2025-02:12 PM (IST)
लंदन: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है। 96 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एकेडमी अवॉर्ड को रद्द किया जाएगा। ऑस्कर 2025 के कैंसिल होने की वजह लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग है जिसने तबाही मचाई हुई है।
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने शहर में तबाही मचा दी है जिसके कारण लोगों को निकाला गया और कई लोगों की जान चली गई। अब द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार जंगल की लगी घातक आग के कारण Oscar अवॉर्ड सेरेमनी को अपने 96 साल के इतिहास में पहली बार रद्द होने की कगार पर है।
एक अंदरूनी सूत्र ने न्यूज पोर्टल को बताया- 'इस समय बोर्ड की मुख्य चिंता यह नहीं है कि ऐसा लगे कि वे जश्न मना रहे हैं जबकि लॉस एंजिल्स के कई लोग अकल्पनीय नुकसान से जूझ रहे हैं। भले ही आग अगले हफ्ते में कम हो जाए लेकिन वास्तविकता यह है कि शहर अभी भी दर्द में है और महीनों तक उस दर्द से जूझता रहेगा। इसलिए फैसला किया गया है कि जब सही अवसर सामने आएंगो तो फोकस सपोर्ट करने और फंड रेज करने में होगा।'
कोरोना काल में दो महीने हुआ था पोस्टपोन
जब साल 2021 में पूरी दुनिया लॉकडाउन में थी तब भी अवॉर्ड सेरेमनी को रद्द करने के बजाय दो महीने के लिए टाल दिया गया था। हालांकि टॉम हैंक्स, एम्मा स्टोन, मेरिल स्ट्रीप और स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे सितारों की अगुआई में ऑफिशियल एकेडमी अवॉर्ड अब LA में हालातों की निगरानी कर रहा हैताकि तय किया जा सके कि शहर में तबाही के कारण सेरेमनी को रद्द करने की जरूरत है या नहीं। अब ऐसे में यह देखना होगा कि ऑस्कर के आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा क्या कुछ तय किया जाता है।