5वीं बार मां बनेंगी सीमा हैदर: नए साल पर सचिन के घर गूंजेगी किलकारी, 7 महीने प्रेग्नेंट हैं पत्नी

Monday, Dec 23, 2024-03:35 PM (IST)

मुंबई: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं। जी हां, सीमा हैदर 5वीं बार मां बनने वाली हैं। इस बात की पुष्टि रविवार को सीमा ने खुद एक वीडियो जारी कर की है। वीडियो में सीमा और सचिन दिखाई दे रहे हैं और दोनों प्रेग्नेंसी जांच किट लिए हुए हैं।

PunjabKesari

 

प्रेग्नेंसी किट देखकर सीमा हैदर मुस्कुरा रहती है और सचिन से कहती है तुम फिर पापा बनने वाले हो। इस पर सचिन पूछता अच्छा जी.. सच्च में...क्या बात है पट्ठी। अच्छा जी। इसके बाद वो किट को सीने से लगाकर कहता है आए हाए...। 

PunjabKesari

बता दें कि सीमा हैदर पिछले साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं थी। सीमा का पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में है। सीमा ने सचिन से शादी करने के लिए चार बच्चों के साथ भारत में प्रवेश किया था। दोनों ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी मोबाइल के जरिए दोस्ती हुई थी। 

सीमा और सचिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News